कानपुर
कानपुर थाना महाराजपुर के रूमा क्षेत्र में चोरों ने रिटायर्ड एयर फोर्स कर्मी के घर का ताला तोड़कर सोने की चैन अंगूठी,चांदी के सिक्के वा पांच हजार रूपए सहित लड़के और बहु के कपड़े चोरी कर ले गए।पूर्व में भी एक बार चोरी हो चुकी जिसका का पुलिस ने खुलासा नही किया।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोरी की तलाश शुरू कर दी।
लाल बंगला कांजी खेड़ा निवासी अमित गुप्ता ने बताया की वो एयर फोर्स से रिटायर्ड कर्मी है और रूम के बगल में एक नया घर बनवाया है।जहा कभी कभी पूरे परिवार के साथ रहते और रुकते थे।जिस लिए काफी समान रखा रहता था।कल नए घर से आया तो ताला बंद किया था आज पड़ोसियों का फोन आया की दरवाजा खुला है जाकर देखा तो दो कमरे के ताले टूटे हुए है।और घर में रखे बहु की सोने की चैन चार अंगूठी चांदी के सिक्के पांच हजार रूपए वा बेटे और बहू के कपड़े गायब थे।पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।वही अप्रैल महीने में चोरी हो चुकी है।ठीक उसी तरह से दुबारा चोरी हुई है।