विषय – *अगर जनप्रतिनिधि बुंदेलखंड राज्य निर्माण के किये मौन नही तोड़ेंगे तो प्रधानमंत्री का विरोध जारी रहेगा* l
बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय के नेतृत्व में प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिला अधिकारी के माध्यम से दिया गया l ज्ञापन में कहा गया कि 3 वर्ष में बुन्देलखण्ड राज्य बनाने का झूठा वादा करने वाले नरेन्द्र मोदी, राजनाथ सिंह एवं सु. श्री. उमभारती ने वादा पूरा नही करने पर बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा ने “*राम कौ कौल*” खिलवा कर चुनाव में हरवाने का कार्य 2022 के उत्तर प्रदेश विधान सभा से प्रारंभ किया।
*उ. प्र. 2022 विधान सभा चुनाव में BJP 3 विधान सभा सीट हारी, पांच लाख पैसठ हज़ार वोट कम हुए एवं छप्पन हज़ार नोटा दबवाया । यह शुरुआत हुई*.
*म.प्र. विधान सभा चुनाव 2023 में दतिया में 2, निवाडी में एक और टीकमगढ़ में 2 सीट हरवाने का कार्य किया*।
धन अभाव में छतरपुर, पन्ना, दमोह एवं सागर जनपदो में कार्य नहीं कर सके।
*हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में सागर मंडल को छोड़ बांदा, जालौन और हमीरपुर में BJP हारी एवं झाँसी के सांसद पिछले चुनाव में 4 लाख वोट से जीते थे इस बार बामुश्किल 1 लाख से ही जीत पाए, इसी प्रकार दतिया सांसद पिछले चुनाव में 2 लाख से जीती थी पर इस बार मात्र 63 हजार से जीत पाई*।
चुकी वादा किये हुए 10 साल 2 महीने का समय गुजर चूका हैं परन्तु कोई कार्यवाही नही किये जाने पर ” *तुम्हें राम कौ कौल* ” अभियान पुनः प्रारम्भ किया जा रहा हैं जिससे आने वाले समय में बड़ी संख्या मे लोगों को जोड़़ने में मोर्चा ने प्रयास प्रारम्भ कर दिए हैं।
अभी भी समय हैं उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के प्रस्तावित जिलों का पृथक बुंदेलखंड राज्य बना दो वर्ना 2027 उ. प्र., 2028 म. प्र. एवं 2029 लोक सभा चुनाव में राज्य निर्माण के विरोधियों के विरूद्ध “राम कौ कौल” अभियान अब बड़ी संख्या में बुंदेली योद्धा राज्य निर्माण आंदोलन से जुड़़ कर राज्य निर्माण में सहयोग नहीं करने वाले नेताओं को नकारने के लिये तैयार होने लगे हैं।
बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण विरोधियों के विरूद्ध अब अभियान अखण्ड बुंदेलखंड क्षेत्र मे तुम्हें राम कौ कौल अर्जी हम आन्दोलन कारियो की मर्जी आप बुंदेलियों की, के साथ राज्य विरोधियों को सबक सिखाने वाला अभियान तेज किया जा रहा हैं l
जनप्रतिनिधियों के मौन धारण का प्रतिफल होगा कि मोर्चा पुतला जलाने, ज्ञापन देने एवं धरना व प्रदर्शन करने को बाध्य होगा जिसकी जिम्मेदारी बुंदेलखंड क्षेत्र के सांसदों एवं विधायकों की होगी l
ज्ञापन भेंट करने वालो में गिरजा शंकर राय, अनिल कश्यप, हनीफ खान, प्रदीप नाथ झा,नरेश वर्मा, रामजी सिंह परीछा, प्रदीप गुर्जर, चंद्रप्रकाश चौरसिया,अरुण रायकवार, शंकर रायकवार,
प्रभुदयाल कुशवाहा, संतोष कुमार, साहिदा बेगम, नूरजहाँ बेग़म , आदि उपस्थित रहेl
भानू सहाय अध्यक्ष
बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा