खाटू श्याम का सजा भव्य दरबार,
सजी भजनों की महफ़िल
कानपुर।
कानपुर के घसियारी मंडी स्थित प्रसिद्ध शनिदेव मंदिर में संकटमोचन एवं शनिदेव मंदिर कमेटी (पंजीकृत) द्वारा 25वां अमृत महोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें शनि देव का अभिषेक, महाआरती व प्रसाद वितरण हुआ, कार्यक्रम की शुरुआत बाबा खाटू श्याम का विहंगम दरवार सजाया गया तथा भजन गायकों के मीठे मीठे भजनों
नें श्याम प्रेमियों को झूमने पर मजबूर कर दिया । कमेटी के महामंत्री उज्जवल जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कमेटी लगातार बाबा का वार्षिक उत्सव सभी बाबा के भक्तों के सहयोग से मनाती आ रही है और बाबा शनिदेव सभी का कष्ट अवश्य कम करते हैं। उत्सव के दौरान संतों का समागम तथा विशिष्ट जनों का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष शिव प्रसाद, कोषाध्यक्ष सुरेश गुप्ता, डा. एस. के. अग्रवाल, समाजसेवी विनय अवस्थी, अंकित जायसवाल, भाजयुमो के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुनील साहू, नवीन रस्तोगी, अजय चौरसिया आदि शामिल रहे।