स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में किया गया वृक्षारोपण
सावन माह के शुभ अवसर पर आज गंगा बैराज चौराहे से रानीघाट तक स्वतंत्रता सेनानी डॉ० रामेश्वर प्रसाद शर्मा मार्ग पर ब्रह्द वृक्षारोपण किया गया जिसमे हमारे पूज्य स्वतंत्रता सेनानियों और समाज सेवियों के नाम की पट्टिका लगा कर उनके परिवारजनों द्वारा इस संकल्प के साथ पेड़ लगाया गया कि वह स्वयं इन पेड़ों की रक्षा और रखरखाव करेंगे।कार्यक्रम के आयोजक श्री राजेश कुमार शर्मा (एड०) ने बताया कि हमे पर्यावरण और वृक्षो के संरक्षण के लिए आने वाली पीढ़ियों को जागरूक करना पड़ेगा, जिससे वह हमारी धरती के वरदान का लंबे समय तक सुगम और बेहतर तरीके से आनन्द ले पाए।स्वतंत्रता सेनानी स्व. डॉ० रामेश्वर प्रसाद शर्मा , स्व. लाला सालीग्राम बजाज, स्व. महावीर प्रसाद याज्ञीक, स्व. वीर सिंह बाजवा, स्व. शंभुदयाल त्रिपाठी, स्व. कैलाश नाथ द्विवेदी एवम अन्य स्मृतिशेष सेनानियों को याद कर वृक्षारोपण किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेनानी उत्तराधिकारी राम कुमार स्वतंत्र , जोगिंदर सिंह बाजवा, मृगांग शेखर,आयुष अग्रवाल (एड०) ,पीयूष अग्रवाल (इंजी०),कानपुर बार उपाध्यक्ष संजीव कनौजिया, मो. तौहीद (एड०) , अधिवक्ता शिव प्रताप सिंह, समाज सेवी विजय तिवारी , संजय निषाद, बड़ी कर्बला के मुतवल्ली काशिफ नकवी , ज़ुबैर अली, साहेबे आलम एवम डॉ० रामेश्वर प्रसाद शर्मा स्कूल की प्रधानाचार्या मीना शर्मा , स्कूल की शिक्षिकाएं, बच्चे साथ मे सिमरन सिंह, राजा, शशांक आदि मौजूद रहे।