ग्रीनपार्क स्टेडिमय में 10 हजार लोगों ने किया योगः विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के साथ बच्चे-बुजुर्ग भी हुए शामिल

 

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को ग्रीनपार्क में लगभग 10 हजार लोग एक साथ योग किया। लोगों को योग दिवस के अवसर पर सारे आसन के बारे में बताया गया। योग गुरु करीब 45 मिनट तक अलग-अलग आसन कराते रहे। इसके साथ ही उन्हें आसन के फायदे भी बताए गए।

 

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार, एमएलसी अरुण पाठक, जिला पंचायत सदस्य स्वप्निल वरुण समेत जिले के समस्त अधिकारी एक साथ योग किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव प्रसारण सुना।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना रहे जिन्होंने योग किया। वहीं, उनके साथ जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, एडीएम सिटी राजेश कुमार, मंडलायुक्त के विजेयेंद्र पांडियन, सीएमओ डॉ. उदय नाथ समेत सभी विभाग के अधिकारी शामिल हुए।

शिक्षण संस्थान और प्राइवेट ऑफिसों के लोग भी होंगे शामिल योगा अभ्यास में शहर भर के शिक्षण संस्थान, प्राइवेट और सरकारी ऑफिसों के लोग भी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे। लोगों की इंट्री 10 A, 10 B, 10 C, 2A, 7A गेट से दी गई। जिससे अव्यवस्था से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *