आज 21 जून
*भारतीय जनता युवा मोर्चा कानपुर उत्तर 27 जून को मॉक पार्लियामेंट का आयोजन करेगी।
आज भारतीय जनता युवा मोर्चा कानपुर उत्तर की एक अति महत्वपूर्ण बैठक जिला कार्यालय नवीन मार्केट में आहुत की गई बैठक की अध्यक्षता युवा मोर्चा अध्यक्ष शिवांग मिश्रा ने की।
बैठक के मुख्य अतिथि भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिनव द्विवेदी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आपातकाल की त्रासदी को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा उत्तर प्रदेश में दस स्थानों पर मॉक पार्लियामेंट का आयोजन करेगी जिसमें से एक आयोजन कानपुर उत्तर जिला भी करेगा।इस माक पार्लियामेंट में सैकड़ों की संख्या में युवा कार्यकर्ता भाग लेगे और पार्लियामेंट में सांसद आपातकाल के पक्ष में बात करेंगे और विपक्ष इस काले अध्याय का तार्किक विरोध करेगा।
इस बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी कानपुर उत्तर के जिला अध्यक्ष श्री अनिल दीक्षित ने कहा सन 1975।में देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आपतकाल लगाकर देश के नागरिकों के मूल अधिकारों , संवैधानिक अधिकारों को छीन कर लोकतंत्र और संविधान की हत्या करने का कुत्सित प्रयास किया था।
बैठक में प्रमुख रूप से अमित बाथम,खेमराज शर्मा ऋषभ पाठक,कौशलेंद्र सिंह परिहार,अंकित गुप्ता ,पीयूष सिंह उपस्थिति थे।