*दिनांक 21-06-2025*
*जामुन से जाय संदेश जन जन में है श्री अखिलेश*
*समाजवादी पार्टी महानगर व पीडीए कार्यकर्ताओं ने जामुन के स्वाद के साथ सेहत बचाओ बीमारी हटाओ का मंथन किया। जामुन के प्रयोग से सैकड़ों बीमारियों से बचा जा सकता है।*
*- हाजी फ़ज़ल महमूद*
कानपुर शनिवार, समाजवादी पार्टी महानगर व पीडीए मिशन के कार्यकर्ताओं के साथ सामूहिक जामुन ग्रहण कर उसके स्वाद के साथ सेहत बचाव बीमारी हटाओ पर मंथन किया। सपा महानगर अध्यक्ष फ़ज़ल महमूद की अध्यक्षता में दिन में 3:00 बजे समाजवादी पार्टी कार्यालय नवीन मार्केट में आरंभ हुआ।
सेहत बचाओ बीमारी हटाओ मंथन को संबोधित करते हुए अध्यक्ष फ़ज़ल महमूद ने कहा कि जामुन खाने से सत्तर प्रकार की बीमारियां दूर होती है। जामुन की गुठली का भी प्रयोग लोग पाउडर बनाकर बीमारी भगाने के लिए करते हैं क्योंकि मौजूदा समय में वायु प्रदूषण के साथ बीमारियों में इजाफा हो रहा है इसलिए जामुन फल के प्रयोग से सेहत ठीक रहेगी और बीमारियों से निजात मिलेगी।
अध्यक्ष फ़ज़ल महमूद ने संबोधन में कहा कि समाजवादी पार्टी पीडीए मिशन के साथ जामुन का स्वाद तथा उसको खाने से समाज में परंपराओं व स्वास्थ्य लाभ को लेकर जो संदेश दिया है उसे पीडीए ने खानपान पर हो रहे बदलाव पर सतर्क रहकर परिवारों व समाज को जोड़ने के लिए अपने मिशन के साथ कृत संकल्प रहेगा।
अध्यक्ष फजल महमूद ने संबोधन में कहा कि मेहनत कामगारों का जामुन पूरे दुनिया में सराहा गया है आज जामुन का बड़ी-बड़ी दवा कंपनियों ने इसका अनुकरण आरंभ कर दिया है जिससे आने वाले समय में जामुन की खपत बढ़ेगी
अध्यक्ष फ़ज़ल महमूद ने संबोधन में कहा कि भाजपा सरकार जामुन के निर्यात पर कामगारों पर ध्यान नहीं देती है यदि जामुन उत्पादक कामगारों को महत्व दे दिया जाए तो युवा को काम तथा उत्पादकों की आय बढ़ेगी लेकिन भाजपा सरकार की कथनी और करनी में अंतर होने के कारण सरकार जामुन को बढ़ावा देने से कतरा रही है।।
जामुन पार्टी मे प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद,प्रदेश सचिव के के शुक्ला,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू,नंदलाल जयसवाल,डा.नीतेंद्र यादव,आनंद शुक्ला,सत्यनारायण गहरवार,फकरे आलम,सौरभ सिंह,शादाब आलम,दीपक खोटे,अनूप यादव,शिव कुमार वाल्मिक,विनय गुप्ता,संजय निषाद,राजेंद्र जयसवाल,अजय शर्मा,संदीप हजारिया,महताब आलम,शाहजेब सिद्दीकी,जस्वेन्द्र निषाद,तुलसीराम निषाद,राम प्रसाद सविता आदि लोग मौजूद रहे।।