कानपुर ब्रेकिंग
पूर्वी जोन जाजमऊ पुरानी चुंगी के पास ट्रैफिक पुलिस कर्मी की अवैध वसूली कानपुर शहर पूर्वी जोन में ट्रैफिक पुलिस कर्मी कर रहे अवैध वसूली जिस गाड़ी से घूम रहे गाड़ी का नंबर UP78BG1049..!!
ट्रैक्टर चालक को 35000 चालान का भय दिखाकर 10000 की डिमांड ट्रैक्टर चालक ने वीडियो में बताया कि नंबर प्लेट लाइसेंस न होने के कारण ट्रैफिक पुलिस कर्मी द्वारा₹10000 मांगे जा रहे हैं न देने पर 35000 हजार का चालान करने की धमकी दी जा रही हैं।सूत्रों से जानकारी है कि पुरानी चुंगी के पास रोज इसी तरीके का हाल रहता है सफेद गाड़ी में ट्रैफिक के Ti और ट्रैफिक के दो सिपाही भी अवैध वसूली में शामिल हैं।
