*जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में विधि के छात्रों ने किया जेल विजिट*

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर नगर द्वारा जनपद-कानपुर नगर तथा कानपुर मण्डल के विभिन्न महाविद्यालयों के विधि छात्रों के लिये आयोजित किये गये समर इन्टर्नशिप प्रोग्राम की श्रंखला में दिनांक-09.06.2023 को छात्रों द्वारा कारागार का भ्रमण किया गया।

जेल अधीक्षक-डाॅ0 बी0डी0 पाण्डेय द्वारा बताया गया कि दिनांक-09.06.2023 को माननीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती शुभी गुप्ता के मार्गदर्शन में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर, वी0एस0एस0डी0 कालेज कानपुर, ब्रम्हानन्द डिग्री कालेज कानपुर, एस0जे0 कालेज रमईपुर कानपुर तथा कानपुर मण्डल के अन्य महाविद्यालयों के छात्रों द्वारा कारागार का भ्रमण कर कारागार की कार्यप्रणाली को समझा गया।

इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती शुभी गुप्ता द्वारा बंदियों को दी जाने वाली निशुल्क विधिक सहायता, सिद्धदोष बंदियों को विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से माननीय उच्च न्यायालय एवं माननीय उच्चतम न्यायालय में करायी जाने वाली अपीलों की प्रक्रिया तथा बंदियों के अन्य मौलिक एवं विधिक अधिकारों के सम्बन्ध में विधि छात्रों को अवगत कराया गया। कारागार अधीक्षक डाॅ0 बी0डी0 पाण्डेय द्वारा बंदियों के रहन-सहन, बंदियों की भोजन व्यवस्था, मुलाकात व्यवस्था, वीडियो कान्फ्रेसिंग प्रणाली, सी0सी0टी0वी0 निगरानी प्रणाली, चिकित्सा व्यवस्था, शिक्षा व्यवस्था तथा बंदियों को दिये जाने वाले व्यावसायिक प्रशिक्षण आदि के सम्बन्ध में अवगत कराया गया।

विधि छात्रों के कारागार भ्रमण के समय चिकित्साधिकारी-डाॅ0 समीर नारायण, फार्मासिस्ट-श्री इन्द्रजीत सिंह राना, वीएसएसडी कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर श्रीमती अमृता वर्मा जेलर-श्री राजेश कुमार, डिप्टी जेलर-श्री कृष्ण मोहन चन्द्र, श्री अनिल कुमार, श्रीमती सायमा जलीस, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के वरिष्ठ सहायक-श्री राजकुमार, सहायक-श्री निहाल तथा पैरालीगल वालण्टियर-श्री आशुतोष बाजपेई व श्री योगेश बाजपेई उपस्थित रहे।

(डॅा0 बी0डी0 पाण्डेय)

जेल अधीक्षक

कानपुर नगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *