कानपुर
शराब पीकर गाड़ी ना चलाये दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य लगाए। अन्यथा कार्रवाई की जा सकती है। कानपुर की ट्रैफिक पुलिस नियमों का हवाला देते हुए शहर वासियों से ट्रैफिक नियमों का पालन करा रही है लेकिन क्या करें जनाब जब पुलिस ही नियमों का उल्लंघन करें। आरोप है कि, रविवार की रात अनवरगंज थाना क्षेत्र के बांस मंडी चौराहे पर लाटूश रोड फायर ब्रिगेड में तैनात चार पुलिसकर्मी जीप लेकर विपरीत दिशा से जा रहा था कि तभी सामने से बाइक सवार दो उवको को टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ही भाई बुरी तरह से घायल हो गए प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो जीप सवार पुलिसकर्मी नशे की हालत में थे। घटना के बाद बोलेरो (पुलिस की गाड़ी) चालक समेत तीन पुलिसकर्मी मौके से फरार हो गए।आनन-फानन में दोनों घायलो को जिला अस्पताल लेकर जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने दोनो घायलों को दूसरे अस्पताल रिफर कर दिया है। फिलहाल दोनो घायल एक निजी अस्पताल के आईसीयू में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे है। वहीं इस पूरे मामले पर एसीपी अनवरगंज ने बताया कि, घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। और मौके पर स्थिति नियंत्रण में है। ऐसे में एक बड़ा और अहम सवाल ये उठता है कि, यदि सच मे पुलिसकर्मी ने शराब का सेवन किया था तो क्या उस पर कोई कार्रवाई की जाएगी? या इसे केवल एक एक्ससिडेंट कि शक्ल देकर मामला रफा दफा कर दिया जाएगा।
बाईट—घायल का भाई, पीड़ित
बाईट—सृष्टि सिंह, एसीपी अनवरगंज