कानपुर ब्रेकिंग
नेशनल हाईवे पर पशु तस्करों का आतंक लगातार है जारी।
हाइवे पर राहगीरों की वाहनों का एक्सीडेंट कर भाग रहे पशु तस्कर को लोगों ने दौड़ाया।
मवेशियों से भरे वाहन को सूचना पर हाइवे मोबाइल ने पकड़ा।
हाइवे मोबाइल ने मवेशियों से भरे पशु तस्करों के वाहन को किया पुलिस के हवाले।
ट्रांसपोर्टेशन के लिए इस्तेमाल की जाने वाली मेगा छोटा मैजिक से हो रही थी मवेशियों की तस्करी।
एक मेगा मैजिक में भरकर ले जा रहे थे 5-5 मवेशी।
मवेशियों को अवैध रूप से लेकर जा रहे थे कटान के लिए।
कानपुर दक्षिण के नौबस्ता थानाक्षेत्र का है पूरा मामला।