कानपुर
समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी के लगभग सभी मुकदमों में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है।ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि एक मुकदमा जो कि जमीन पर कब्जे को लेकर था उसमें उच्च न्यायालय ने 6 माह में ट्रायल पूरा करने के निर्देश दिए थे।इसमें भी अभियोजन पक्ष के साथ मिलकर पुलिस ने कार्य किया है और लगभग पूरी तैयारियां कर ली हैं।अगले माह कभी भी मुकदमे को अंतिम रूप दिया जा सकता है। जेसीपी ने बताया कि विधायक सोलंकी के मामले को लेकर पुलिस काफी गंभीर है। और वह उच्च न्यायालय के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन कर रही है।