कानपुर
सिख वेलफेयर सोसाइटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज जिलाधिकारी से मुलाकात की और केंद्रीय उड्डयन मंत्री को संबोधित ज्ञापन उनको सौंपा। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे सरदार गुरविंदर सिंह छाबड़ा ने कहा कि कानपुर शहर में नए हवाई अड्डे को बनाने के साथ ही उसका संचालन भी शुरू कर दिया गया है। यहां से अमृतसर के लिए भी उड़ान की व्यवस्था की जाए। क्योंकि कानपुर शहर में सिख समाज की आबादी ज्यादा है और यहां से हरमिंदर साहिब अमृतसर के दर्शनों के लिए दर्शनार्थी लगभग रोजाना ही जाते हैं। अगर फ्लाइट की व्यवस्था शुरू हो जाएगी तो इन दर्शनार्थियों को लाभ भी होगा और समय भी कम लगेगा।