अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे घर पकड़ अभियान में अभियुक्त को जेल भेजा
कानपुर, पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर व पुलिस उपायुक्त पूर्वी जोन कमिश्नरेट कानपुर नगर के द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे घर पकड़ अभियान के अनुपालन में सहायक पुलिस आयुक्त चकेरी के निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया अनि० नीरज कुमार पाठक मय हमराह 001963 ओमबीर सिंह मय म0का02323 पूजापानी द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्तः अंकित पुत्र रामखिलावन उम्र करीब 19 वर्ष निवासी ग्राम बाम्बी भीतरी धाना नर्बल जनपद कानपुर नगर को मुखबिर की सूचना पर तिलशहरी टौस चौराहे से बाम्बी भीतरी को जाने वाली सड़क के पास से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायालय भेजा है।
नगर प्रभारी निरीक्षक चन्द्रकान्त मिश्र थाना नर्वल कमिश्नरेट कानपुर नगरा
अनि0 नीरज कुमार पाठक थाना नर्वल ओमबीर सिंह थाना नर्बल पूजारानी थाना नर्वल कमिश्नरेट कानपुर नगरा