कुर्बानी के जानवरों के आवागमन में अनावश्यक रोक-टोक और अवैध वसूली पर लगाम लगाई जाये’

 

क़ाज़ी ए शहर ने पुलिस आयुक्त से मुलाक़ात करके ईदुल अज़हा से पूर्व शहर में सफाई, बिजली, पानी समेत अन्य विषयों पर ध्यानाकर्षित किया

 

कानपुर : आज क़ाजी ए शहर कानपुर हाफिज़ मामूर अहमद जामई ने पुलिस आयुक्त बी.पी.जोगदण्ड से कमिश्नरेट कार्यालय में मुलाक़ात करके जानवरों के लाने ले जाने में अनावश्यक रोक-टोक और पुलिस द्वारा की जाने वाली अवैध वसूली पर लगाम लगाने के साथ साथ ईदुल अज़हा से पूर्व शहर में सफाई, पानी, बिजली सप्लाई समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों की ओर ध्यानाकर्षित किया। क़ाज़ी ए शहर ने बताया कि अरबी महीने ज़ीक़ादा की 25 तारीख हो चुकी है, ईदुल अज़हा में 15 दिन से भी कम का समय रह गया है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पशुपालक अपने मवेशियों (बकरा और भैंस) की बिक्री के लिये ग्रामीण क्षेत्रों से निकल कर शहर का रूख करते हैं, ज़िला प्रशासन की जानिब से कुछ स्थानों को चिन्हित करके जानवरों के क्रय-विक्रय के लिये विशेष भी कर दिया जाता है। व्यापारियों ने जानवरों की खरीद शुरू भी कर दी है, पिछले कुछ दिनों से जानवरों के लाने ले जाने पर अनावश्यक रूप से रोक-टोक और अवैध वसूली की सूचनाएं मिल रही थीं। जिस पर व्यापारियों और अवाम में बेचैनी पाई जा रही थी, इसलिये आज हमने पुलिस आयुक्त से मुलाक़ात करके समस्या से रूबरू कराया। इसके अलावा ईदुल अज़हा के अवसर पर तमाम मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में साफ पानी की उपलब्ध्ता, सफाई-सुथराई और अबाध विद्युत आपूर्ति, ईदगाह जाने वाले रास्तों की मरम्मत, चूना छिड़काव सुनिश्चित करने और सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करके इस ओर विशेष ध्यान देने की अपील की है। पुलिस आयुक्त ने हमारी बातों को ध्यान से सुनकर फौरन ही अधीनस्थ अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दियें हैं और विश्वास दिलाया है इस सम्बन्ध से पुलिस प्रशासन की ओर से अवाम को किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जायेगी। बिजली, पानी, सफाई, ईदगाह की ज़रूरतों पर जल्द ही सम्बन्धित विभागों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करने की बात कही है। इस अवसर पर क़ाज़ी ए शहर हाफिज़ मामूर अहमद जामई के साथ हाजी दिलशाद कुरैशी, मुहम्मद साद हातिम और इम्तियाज़ कुरैशी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *