लोकसभा चुनाव में पुरानी पेंशन होगा सबसे बड़ा मुद्दा-विजय बंधु

 

कानपुर, शुक्रवार। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम(एनएमओपीएस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के प्रमुख संगठन ऑल टीचर्स एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में इस समय उत्तर प्रदेश में चल रही रथयात्रा के कानपुर पहुंचने पर शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया।। यह रथयात्रा 1 जून को बिहार के चंपारण से शुरू होकर उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण में 5 जून को बलिया से प्रवेश करके वाराणसी प्रयागराज लखनऊ सीतापुर मुरादाबाद होते हुए हरिद्वार जा पहुंची थी। इसके पश्चात इसका दूसरा चरण उत्तर प्रदेश में 14 जून से शुरू हुआ जिसके अंतर्गत मेरठ अलीगढ़ होते हुए आगरा इटावा औरैया कानपुर देहात के रास्ते यह रथयात्रा कानपुर नगर पहुंची।

अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने साफ शब्दों में कहा कि आज पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सरकारें और विपक्ष दोनों सोचने पर मजबूर हैं। वोट फॉर पुरानी पेंशन आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में हमारा सबसे बड़ा हथियार होगा।

अटेवा के प्रदेश संयुक्त मंत्री अखिलेश यादव ने बताया कि अभी हाल ही में हिमाचल प्रदेश एवं कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पुरानी पेंशन बहाली सबसे बड़ा मुद्दा रहा जिसमें शिक्षकों एवं कर्मचारियों के भारी विरोध के चलते सत्ता पक्ष को हार का मुंह देखना पड़ा और विपक्ष ने पुरानी पेंशन मुद्दे को हथियार बनाकर सत्ता वापस पा ली।

अटेवा जिला अध्यक्ष नीरज तिवारी ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर जहां सभी संगठन लामबंद हैं वही अटेवा एकमात्र ऐसा संगठन है जो केवल एक ही मुद्दे को लेकर पूरे देश में आंदोलन चला रहा है।

जिला मंत्री सुनील बाजपेई ने बताया कि कई शिक्षकों एवं कर्मचारियों को न तो नई पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन मिल पा रही है और आयकरदाता की श्रेणी में होने के कारण उन्हें वृद्धावस्था पेंशन विकलांग पेंशन या राशन कार्ड जैसी अन्य सुविधाएं भी नहीं मिल रही हैं।

अटेवा के मंडलीय मंत्री डॉ० यतीन्द्र शर्मा ने कहा कि देश में एक ओर जहां सुरक्षा में लगे सैनिक बलों की पेंशन खत्म कर दी गई है वहीं दूसरी ओर माननीय जनप्रतिनिधि शपथ ग्रहण के साथ ही आजीवन पुरानी पेंशन के हकदार हो जाते हैं। यह दोहरी व्यवस्था हमें मंजूर नहीं है।

 

इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश संयुक्त मंत्री अखिलेश यादव, मंडलीय मंत्री डॉ यतींद्र शर्मा , जिला अध्यक्ष नीरज तिवारी, जिला मंत्री सुनील बाजपेई, जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती नीरजा मिश्रा जिला मंत्री महिला प्रकोष्ठ किरण बाला ,डॉ कुमुद वाला डॉ दिलीप कुमार, सचिन गुप्ता मोहन मुरारी कटियार अभिषेक पासी अतुल मिश्रा शिवकांत वीरेंद्र सिंह मुलायम सिंह सुयश शुक्ला अनूप यादव विकास सक्सेना अजमेर सिंह भावना बहल, कमला प्रभाकर, अनीता सिंह, विजयलक्ष्मी, सावित्री यादव सत्यवीर दीक्षित ओम प्रकाश अनोज सचान अजय सिंह सहित हजारों की संख्या में शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *