चित्तौड़गढ़ से आये सूफ़ी संतों ने किया सूफ़ी ख़ानक़ाह एसोसिएशन पदाधिकारियों का अभिनंदन।

कानपुर। राष्ट्रीय एकीकरण, हिन्दू मुस्लिम एकता,सूफ़ी परम्परा के प्रचार प्रसार और राष्ट्रवादी विचारों पर धरातल पर कार्य करने वाले भारत के सबसे बड़े,और एकमात्र सूफ़ी संगठन,सूफ़ी ख़ानक़ाह एसोसिएशन के राष्ट्रीय पदाधिकारियों का,राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के सूफ़ी संतों ने,कानपुर नगर आकर अभिनंदन किया।
सूफ़ी संत बाबा मुश्ताक़ अहमद के नेतृत्व में, चित्तौड़गढ़ की बस्सी तहसील के नगरी तकिया स्थित, दरगाह सय्यद अफजाल हुसैन रहमत उल्लाह अलैह के गद्दी नशीन और अन्य सूफ़ी संतों ने,सूफ़ी ख़ानक़ाह एसोसिएशन के कानपुर नगर स्थित राष्ट्रीय कार्यालय में,राष्ट्रीय अध्यक्ष सूफ़ी मोहम्मद कौसर हसन मजीदी एडवोकेट, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, सूफ़ी शाह सय्यद ज़ियारत अली हक़्क़ानी मलंग,राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी गौरव त्रिपाठी ,राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य मौलाना शाहिद मियां मासूमी मदारी का हार्दिक अभिनंदन किया।और चित्तौड़गढ़ सहित राजस्थान के कई क्षेत्रों में पाकिस्तान ओरयोजित कट्टरपंथी शक्तियों की बढ़ती हुई सरगर्मी और,सूफ़ी संपत्तियों पर साज़िश के द्वारा गैर सूफ़ी और कट्टरपंथी तत्वों को वक़्फ़ बोर्ड के भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों की सहायता से कब्ज़े किये जाने के सम्बंध में अवगत करवाया।
अधिकृत बयान जारी करते हुए सूफ़ी ख़ानक़ाह एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, सूफ़ी मोहम्मद कौसर हसन मजीदी एडवोकेट ने कहा कि,राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के,सूफ़ी संतों द्वारा, राजस्थान के कई स्थानों पर पाकिस्तान के द्वारा प्रायोजित कट्टरपंथी शक्तियों की सक्रियता तथा,साज़िश के साथ सूफ़ी विचारों को कमज़ोर करने के लिए, सूफ़ी संस्थानों पर गैर सूफी कट्टरपंथी ताकतों को,वक़्फ़ बोर्ड के भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों की सहायता से,कब्जे कराने के विषय मे अवगत करवाया।
उन्होंने कहा कि, सूफी ख़ानक़ाह एसोसिएशन, सूफ़ी वादी विचारों और राष्ट्रवाद के प्रति जागरूक करने हेतु प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान के इस मामले को देखने के लिए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूफ़ी शाह सय्यद ज़ियारत अली हक़्क़ानी मलंग को अधिकृत किया गया है।
इस मौके पर सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन कानपुर मंडल अध्यक्ष हाफिज इसरार हुसैनी मासूमी मदारी,सूफ़ी मुस्ताक हुसैन मासूमी मदारी सूफी मोहम्मद इकबाल हुसैन सूरवीर सिंह राठौर और सूफी राजू मदारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *