*_कानपुर- विधायक अमिताभ बाजपेई ने दिनांक 17.06.2023 को प्रबंध निदेशक केस्को से मिलकर शहर में चल रही अघोषित विद्युत कटौती, बेतहाशा फाल्ट, रेड टीम की अत्याचार पूर्ण कार्यवाही, जनता को कैसे फॉल्ट आदि की सूचना दी जाए? कैसे जनता की समस्या पर निदान किया जाए टूटे खंभे, टूटे तार, सी पैनल से लेकर के अनेक जनसमस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कर तत्काल कार्यवाही करने की मांग की एवं ज्ञापन सौंपा_*
2023-06-17