30 मिनट की जगह 6 घंटे में बन रहे बिजली फाल्ट

 

सर्वोदय नगर, नवीन नगर, नमकफैक्ट्री, कल्याणपुर, केशवपुरम, अम्बेडकर पुरम, बिठूर, सिंहपुर, दयानंद बिहार, विकासनगर सहित 10 सबस्टेशनो में चौपट बिजली व्यवस्था के जिम्मेदार है केस्को अधिकारी

 

16 मार्च से लेकर 18 मार्च को बिजली विभाग में हुई हड़ताल में जिन 81 केस्को संविदा कर्मचारियों ने हड़ताल में शामिल न होकर कानपुर की बिजली व्यवस्था संभाल रखी थी उन्हें ही हड़ताली केस्को अभियन्ताओं ने साजिश के तहत केस्को एमडी सैमुअल पी से यह कहकर निष्कासित करवा दिया कि वो हड़ताल पर थे जबकि सरकारी लॉगशीट उपभोक्ता रजिस्टर से यह बात केस्को एमडी सैमुअल पी भी जान गए हैं कि उनसे जाने अनजाने में केस्को अधिकारीयों ने गलत निष्कासन करवा दिया।चूँकि अब मामला चेयरमैन एम0देवराज तक चला गया है इसलिए केस्को एमडी सैमुअल पी बार बार चेयरमैन एम0देवराज से कह रहे हैं इन 81 केस्को संविदा कर्मचारियों को बहाल कीजिए लेकिन चेयरमैन एम0देवराज कोई जवाब नहीं दे रहे हैं। 81 कार्यरत अनुभवी संविदा कर्मचारियों के निष्कासन से 10 सबस्टेशनो पर भारी फर्क पडा है जहाँ मामूली फाल्ट 30 मिनट में बन जाता था वहाँ 6 घंटे से ज्यादा का समय नये संविदा कर्मचारियों को लग रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *