जिलाधिकारी अपडेट 17 जून 2023 कानपुर नगर।

जिलाधिकारी श्री विशाख जी0 की अध्यक्षता में तहसील नर्वल में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जनसामान्य की शिकायतों का स्थानीय स्तर पर गुणवत्तापूर्ण समाधान करना शासन की मूल प्राथमिकता है, जिसके आधार पर प्राप्त समस्त प्रकार की शिकायतों का समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए। संपूर्ण समाधान दिवस के पश्चात जिलाधिकारी द्वारा तहसील सभागार में राजस्व निरीक्षक, लेखपाल एवं ग्राम विकास अधिकारियों के साथ पी0एम0 किसान योजनांतर्गत किये जा रहे कार्यों यथा ई0के0वाई0सी0, लैण्ड सीडिंग, नये पंजीकरण एवं आउट सोर्स पंजीकरण का सत्यापन करने आदि कार्य में अपेक्षित प्रगति लाए जाने हेतु बैठक की गई।

संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर एवं बैठक उपस्थित समस्त संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए निम्न निर्देश दिए गए:-

• संपूर्ण समाधान दिवस के पश्चात समस्त जिला स्तरीय अधिकारी अपनी-अपनी विभागीय योजनाओं में से किसी एक योजना का स्थलीय निरीक्षण करते हुए निरीक्षण आख्या आज ही मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

• उप जिलाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि वह स्वयं, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार प्रतिदिन जनता दर्शन के पश्चात क्षेत्र में उपस्थित रहकर लोगों की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण को सुनिश्चित कराएं तथा उप जिलाधिकारी के स्तर पर प्रतिदिन इसकी समीक्षा की जाए।

• उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त कुल शिकायतों का अवलोकन कर लेखपालों के क्षेत्रवार विवरण उपलब्ध कराया जाए। साथ ही चकरोड एवं पैमाइश संबंधी कार्यों को तत्काल निस्तारित कराया जाए।

• समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों के त्वरित गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने हेतु आज ही समाधान दिवस के पश्चात उप जिलाधिकारी नर्वल, नायब तहसीलदार नर्वल, परियोजना निदेशक ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, खंड विकास अधिकारी नर्वल, पुलिस एवं लेखपालों की अलग-अगल 07 टीमों को भेजा गया।

• समस्त विभाग विशेषत: राजस्व एवं ग्राम विकास से संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अंतर विभागीय समन्वय स्थापित कर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए।

• उप जिलाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि पी0एम0 किसान योजनांतर्गत किये जा रहे कार्यो में अपेक्षित प्रगति लाने हेतु कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ साप्ताहिक बैठक का आयोजन किया जाए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सुधीर कुमार, उप जिलाधिकारी नर्वल श्री गुलाब चंद्र अग्रहरी, तहसीलदार नर्वल सहित अन्य संबंधित विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *