कानपुर ब्रेकिंग
कानपुर जेल प्रशासन की लापरवाही से जिला कारागार में एक व्यक्ति की हुई मौत
लापरवाह जेल प्रशासन को अधिकारियों श्री योगी जी के राज में भी बड़ी कार्रवाई हो सकती है शायद इनको इसका भी खौफ नहीं है।आपको बता दें कि रतनपुर निवासी राकेश कुमार शुक्ला लगभग 2 साल से जिला कारागार कानपुर में कैद थे।आज सुबह अचानक से 6:30 पर घरवालों को एक c.u.g नंबर से कॉल आता है।कि राकेश की मृत्यु हो गई है और वह उर्सला के इमरजेंसी वार्ड में हैं..तभी परिजन वहां पहुंचे और वहां पर परिजनों को मृतक के शव को देखने की अनुमति नहीं दी जा रही थी वा किसी को उनके पास नहीं जाने दिया जा रहा था सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पता चला है की 5:50 बजे लाया गया था अस्पताल।
अब ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि यदि कोई कैदी यदि जेल के अंदर है तो यदि उस व्यक्ति को किसी भी प्रकार की भारी समस्या या बीमारी होती है तो क्या उसके परिवारजन को सूचना नहीं दी जाती है।या फिर मृत्यु के बाद बॉडी को देखने नहीं दिया जाता है?मृतक की बॉडी परिजनों को क्यों नहीं देखने दिया जा रहा यह बहुत बड़ा सवाल है।देखना यह है कि श्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार में लापरवाह अधिकारियों पर क्या कार्रवाई होती है।अब ऐसे एक और बड़ा सवाल या उठता है कि क्या प्रशासन अपनी लापरवाही को दबाने की कोशिश कर रहा है या फिर मृत्यु की कोई और ही वजह रही है??
पूरा मामला कानपुर जिला कारागार का।