मरकज़ी जुलूस ए गरीब नवाज़ 18 जनवरी को खानकाहे हुसैनी से

 

कानपुर,मरकज़ी जुलूस ए गरीब की तैयारियों के लेकर क़ाज़ी ए शहर मुफ्ती मोहम्मद साकिब अदीब मिस्बाही की सदारत में एक मीटिंग रजबी रोड में हुई जिसकी शुरुआत नायब शहर क़ाज़ी सगीर आलम हबीबी ने कुरान ए पाक की तिलावत से आगाज़ किया क़ाज़ी ए शहर मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही ने कहा कि मरकज़ी जुलूस ए गरीब नवाज़ में अदबो एहतराम के साथ चले, कोई भी ऐसा नारा न लगाएं जिससे किसी के दिल को तकलीफ़ हो, लंगर को हाथ में ही तक्सीम करने व जुलूस ए गरीब नवाज़ में कानपुर की आवाम से ज़्यादा से ज़्यादा तादाद में शामिल होने की गुज़ारिश की व फैज़ाने गरीब नवाज़ से मालामाल हो। नायब शहर क़ाज़ी सगीर आलम हबीबी ने कहा कि खानकाहे हुसैनी ज़ेरे एहतिमाम काज़ी ए शहर की सरपरस्ती में खानकाहे हुसैनी से कानपुर शहर मे सद्भाव एकता शांति व भाईचारा का पैगाम पूरे सूबे में आम करने वाले परम्परागत मरकज़ी जुलूस ए गरीब नवाज़ 18 जनवरी खानकाहे हुसैनी से ज़ोहर की नमाज़ के बाद रवाना होगा।

खादिम खानकाहे हुसैनी अफ़ज़ाल अहमद चिश्ती ने कहा जुलूस खानकाहे हुसैनी से कर्नलगंज लकड़मण्डी, यतीमखाना, दादामियाँ चौराहा, दलेल पुरवा, इफ्तिखाराबाद, बाँसमंडी चौराहा, तिकुनियां पुरवा चौराहा, हलीम कालेज चौराहा, शफीयाबाद मस्जिद, मोहम्मदी अली पार्क, गुलाब घोसी मस्जिद, गरीब नवाज़ मस्जिद रुपम चौराहा, रहमानी मार्केट, मोहम्मदी मस्जिद, तिकुनियां पार्क, नीली पोश रोड, बजरिया मैदान, चूड़ी मोहाल, कारी साहब का पार्क होते हुए लालइमली चौराहा जीआईसी मैदान में समाप्त होगा। जुलूस ए गरीब नवाज़ के मार्गों की साफ-सफाई व सड़कों की खराब दशा सुधारने की मांग नगर आयुक्त से की।

मीटिंग में क़ाज़ी ए शहर मुफ्ती मोहम्मद साकिब अदीब मिस्बाही, नायब शहर क़ाज़ी सगीर आलम हबीबी, रफी अहमद निज़ामी मिस्बाही महबूब आलम खान, मौलाना इरफान बरकाती, मौलाना शाकिर, मास्टर इरफान रसूल, हाफ़िज़ मुज़्जकिर आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *