आज दिनांक 16.01.24 मंगलवार को शिक्षण सत्र संपन्न होने के बाद थाना क्षेत्र घाटमपुर स्थित राजकीय हाईस्कूल ककरहिया के छात्र-छात्राओं ने अध्यन यात्रा की। प्रधानाचार्य किरन सचान के साथ पहुंचे छात्रों ने घाटमपुर के आईटीआई संस्थान के साथ ही कोतवाली,फायर स्टेशन , कूष्मांडा देवी व वन विभाग की नर्सरी का भ्रमण कर यहां के तौर तरीके जाने।
सबसे पहले आईटीआई संस्थान पहुंचे छात्रों को कार्यशाला में मशीनों से रुबरु कराया गया, फिटर, वेल्डर की टेक्निक सीखकर बच्चे रोमांचित हुए। इसके बाद वह कोतवाली पहुंचे। यहां ऑफिस, महिला हेल्प डेस्क, इंस्पेक्टर कार्यालय देखने के बाद उन्हे अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण अंकिता शर्मा ने पुलिसिंग के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बच्चे महिला हेल्प, साइबर अपराधों के बारे में जानकार बने और अपने परिजनों व परिचितों को भी बतायें। उन्होंने प्रधानाचार्य के इस प्रयास की भी सराहना की। बाद में इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह ने भी बच्चों को पुलिसिंग संबंधी विस्तृत जानकारियां दी।