कानपुर 18 जनवरी । सर्वधर्म योग संस्थान प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की संकल्प *आँगन-आँगन योग* से प्रेरित होकर 25 जनवरी,2024 दिन गुरुवार H- ब्लॉक, किदवईनगर स्थित संजय वन से 40 दिनों की महाराष्ट्र के शिरडी तक लगभग 1100 कि0मी0 की यात्रा पैदल तय की जाएगी।
उपरोक्त कथन संस्थान के योगगुरु विनोद शुक्ल ने बताया। उन्होंने बताया कि वे गत 19 वर्षों से अनवरत संजय वन में निःशुल्क योग शिविर चला रहे हैं। पड़ यात्रा में गाँव , कस्बे व शहरों में जाकर योग शिविर भी आयोजित करेंगे।
7 मार्च, 24 दिन गुरुवार को साईं बाबा परिसर में भंडारे का भी आयोजन है।
यात्रा रनिया, पुखरायां, कालपी, झांसी,शिवपुरी, इंदौर, मनमाड,व कोपरगाँव होते हुए 5 मार्च को शिरडी पहुँचने का प्रोग्राम है।
वार्ता में जगमोहन साहू, सर्वेश कुरील, सचिव डॉ0 सोना शुक्ला आदि उपस्थित रहे।