पुलिस आयुक्त अखिल कुमार द्वारा आने वाली 22 जनवरी को होने वाली प्रभु श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सख्त कदम उठाया गया है। जिसके चलते शहर व ग्रामीण इलाकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का वो नजारा देखने को मिलेगा जिसमें परिंदा भी पर नहीं मार पायेगा जैसी कहावत का उदाहरण देखने को मिलेगा। इस तैयारी के फलस्वरूप एक बैठक करते हुए जिले के सभी थाना प्रभारियों समेत सभी अधिकारीयों को अलर्ट रहने की हिदायत दे दी गई है।आईपीएस अखिल कुमार के इस सख्त पहरे में सबसे पहले असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी जो पूर्व से इस अराजकता में नाम दर्ज हैं। जिसके तहत ऐसे अराजक तत्वों को नजरबंद भी किया जा सकता है। वहीं दूसरी सुरक्षा की दृष्टि से शहर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों पर पुलिस के स्पेशल टीम की नजर बनी रहेगी, जिसके चलते अगर कोई संदिघ्द दीखता है तो उसे तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही इंटेलिजेंस और सर्विलांस व पुलिस की पूरी टीम को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है।
इस संबंध में पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर शहर के लगभग 300 संदिग्ध लोगों को चिन्हित करके लिस्ट बनाई गई है। जिसके तहत इन पर कभी भी क़ानूनी कार्रवाई किये जाने का निर्देश भी दिया गया है। वहीं पुलिस आयुक्त का कहना है कि अगर कोई भी शहर के वातावरण को खराब करने की कोशिश करता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।