कानपुर 21 जनवरी 2024, श्री राम मंदिर के 500 वर्ष के संघर्ष में बलिदान हुए कारसेवकों के सम्मान में युग दधीचि देहदान संस्थान द्वारा तैयार किए जा रहे 500 फिट के पत्र का समापन आज श्री बालाजी सरकार मंदिर सलेमपुर में विराजमान श्री हनुमान जी के चरणों में हुआ, मुख्य अतिथि विधान सभा अध्यक्ष श्री सतीश माहना जी ने पत्र पर श्री राम जय राम जय जय राम लिखते हुए आपका समापन संदेश अंकित किया, इस पत्र लेखन को उन्होंने अभूतपूर्व प्रयास बताते हुए श्री राम जी के चरणों में कानपुर की अद्भुत भेट बताया,

हमने माना हम कभी भी आपसे बेहतर नहीं, पर हमारी भी महत्ता आप से कमतर नहीं, हम हिले तो गिर पड़ोगे ओ गगनचुंबी शिखर, नीव के पत्थर हैं हम, राह के पत्थर नहीं,*

इन पंक्तियों को बोलते हुए इस सम्पूर्ण अभियान के कर्ता धरता मनोज सेंगर ने बताया कि जिन कार सेवकों के बलिदान ने आज यह शुभ दिन दिखाया है वे इस भव्य मंदिर की नीव के पत्थर हैं और उन्हें याद करना हमारा कर्तव्य है, इसीलिए विगत 16 जनवरी को मोतीझील से इस पत्र का प्रारंभ किया गया था जिसमें नगर के अनेक प्रतिष्ठित जनों ने श्री राम नाम लेखन किया, इस पत्र में 5 लाख बार राम नाम लिख कर इसे 31 जनवरी को देवभूमि अयोध्या में श्री राम जी के चरणों में समर्पित किया जाएगा,

कार्यक्रम संयोजिका माधवी सेंगर ने बताया कि यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि आज इस पत्र पर 5 लाख श्री राम नाम लेखन पूरे हो रहे हैं, इस पत्र को तैयार करने में पo शेष नारायण त्रिवेदी पप्पू जी, मदन लाल भाटिया,

मंदिर प्रबंधक श्री संतोष कुमार अग्रवाल जी के साथ प्रहलाद दास गुप्ता, राधेश्याम शर्मा, हरी किशन चोखानी, श्रीमती कृष्णा अग्रवाल, मनोज अग्रवाल सहित सिद्ध श्री बालाजी वेद विद्यालय के बच्चों का विशेष सहयोग रहा,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *