*जोर शोर से स्वागत के लिए तैयार है कृष्णम परिवार*
हर्ष नगर स्थित कृष्णम डांस ग्रुप मैं जोर-शोर से हो रही है भगवान श्री राम की स्वागत की तैयारी डायरेक्टर विपिन निगम ने बताया 22 जनवरी को कृष्णम परिवार ने श्री राम के भजनों एवं गीतों में नृत्य द्वारा अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया और कई बड़ी मंदिरों में नृत्य के द्वारा अपनी सेवा प्रकट करी जितने कलाकार थे वंदना वर्मा नंदिनी सिंह उपासना शर्मा गरिमा सिंह आशा राय निगम गरिमा गुप्ता राधिका गुप्ता मानय आर्य आदि कलाकार के साथ-साथ समाजसेविका मनीष शुक्ला ने भी अपना सहयोग एवं आशीर्वाद भी दिया