सपा नगर शिक्षक सभा ने कमेटी घोषित की, मानोनयन पत्र वितरण किया
सपा नगर कार्यालय में सपा शिक्षक सभा कानपुर नगर अध्यक्ष आर0एन0सिंह के नेतृत्व में पद ग्रहण समारोह एवं मनोनय वितरण किए गएl नगर शिक्षक सभा अध्यक्ष ने कहा कि स्वर्गीय नेताजी ने शिक्षकों के लिए अनेकर किया! कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व स्नातक एमएलसी प्रत्याशी कमलेश यादव , रामपाल राजपूत प्रदेश सचिव उपस्थित हुए पद ग्रहण समारोह मनोनीत वितरण में उपाध्यक्ष वीरेंद्र पाल महासचिव राहुल त्रिपाठी, उपाध्यक्ष जयपाल, अश्विनी वाल्मीकि उपाध्यक्ष प्रदीप दुबे राघवेंद्र शर्मा सचिव सुनील त्रिपाठी आनंद शर्मा इत्यादि लोगों को पद दिए गए! शिक्षक सभा नगर अध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी के स्वर्गीय पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव ने शिक्षकों की नौकरी की सीमा 62 वर्ष कर दी शिक्षकों को अन्य नौकरियां की तरह सुविधा नहीं थी लेकिन नेताजी ने शिक्षकों को होने वाली हर समस्याओं का सामना किया!