राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में सिंधी समुदाय ने भव्य शोभा यात्रा निकाल किया शक्ति प्रदर्शन,
कानपुर से खबर राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा स्थापना के लिए कानपुर के संपूर्ण सिन्धी समाज ने श्यामलाल मूलचंदानी के नेतृत्व में एक विशाल वाहन रैली प्रेम प्रकाश आश्रम कौशलपुरी से निकाली । रैली को संत भोला राम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया कानपुर की सभी पूज्य पंचायतों व सभी झूले लाल मंदिरों से रैली गुजरी सभी संस्था वा पंचायतों ने स्वागत किया राम दरबार वा झूले लाल की शोभा यात्रा में लोगो ने प्रसाद व पुष्प चढ़ाएं वा मत्था टेक प्रभु के प्रसाद के साथ आशीर्वाद लिया। शाम 4 बजे तक रैली अमर शहीद हेमू कालाणी पार्क शास्त्री नगर पहुंची वहां सभी भक्तो ने अमर शहीद हेमू कालाणी के 77 वे शहीद दिवस पर उनकी मूर्ति पर सभी ने माल्यार्पण श्रद्धांजलि दी तत्पश्चात हनुमान चालीसा का पाठ के बाद सभी भक्तो ने भंडारा प्रसाद ग्रहण किया।
मुख्य रूप से भाग लेने वाले। भोला राम साई, हरी दास साई, श्याम लाल मूल चंदानी,मनोज आडवाणी, अशोक पाहुजा, ओम बदलनी, घनश्याम छाबड़ा, अमित खत्री, चंद्र खिलवानी, इंद्र टोनी,मनोज मखीजा,अशोक मखीजा,धर्म पाल इसरानी, बेबू,धनराज हसीजा, बब्बी मुलानी, राजकुमार मोटवानी,बलराम सुरेश मोहन जतिन कटारिया