जूही परम पुरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बसंती नगर इलाके में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की रहस्यमय तरीके से मौत इलाके में मचा हड़कंप मौके पर आला अधिकारी मौजूद जांच में पुलिस जुटी हुई हैं।परिवार के तीन लोगों की सोये हुए अवस्था में मृत्यु का होना अत्यन्त दुखद है । दो सदस्यों को चिकित्सा के लिए भर्ती कराया गया है । वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं थाना प्रभारी घटना स्थल पर है एवं उपलब्ध तथ्यों/ साक्ष्यों /परिस्थतियों का गहन विश्लेषण स्वयं पुलिस उपायुक्त दक्षिण अपने अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण व सहायक पुलिस आयुक्त बाबूपुरवा , थाना प्रभारी जूही के साथ कर रहे है। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अंगीठी जलाकर दरवाजे एवं खिड़कियां पूरी तरह से बन्द कर ठंड में सोये इस परिवार के सदस्यों का अत्यधिक धुएं के कारण इस परिस्थति से सम्मुखीन होना पड़ा है। चिकित्सकों के समूह द्वारा पोस्टमार्टम कराया जा रहा है एवं चिकित्सकों द्वारा उपचाररत दो सदस्यों का गहन उपचार किया जा रहा है। पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक एवं चिकित्सा कर रहे चिकित्सकों द्वारा दिये गये रिपोर्ट के आधार पर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जायेगी। सम्पूर्ण स्थिति का पर्यवेक्षण वरिष्ठम अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है ।
2024-01-22