*कानपुर ब्रेकिंग*
कानपुर नगर के अंतर्गत आने वाले थाना बाबू पुरवा में गांजा तस्करो का बोलबाला है धड़ल्ले से बेची जाती हैं अवैध नशीली मादक पदार्थ
आपको बता दें बाबू पुरवा थाना के अंतर्गत आने वाला क्षेत्र बाबू पुरवा में बाबू माया पुत्र चांद निवासी 130/346 बाबू पुरवा स्कॉलर स्कूल के पीछे रहने वाला है
इन गांजा बेचने वालों को नहीं है पुलिस का कोई खौफ बादशाह नमक व्यक्ति जो बाबू का चाचा लगता है बाबू के कहे मुताबिक वह पुलिस का मुखबीर है बाबू उर्फ माया दो बार पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है बादशाह नामक व्यक्ति के द्वारा दो बार उसे छुड़ाया गया है इसी बात से बेखौफ होकर खुलेआम मादक एवं नशीली पदार्थ का व्यापार खुलेआम कर रहा है अब देखना है कि इस खबर के चलने के बाद थाना बाबू पुरवा पुलिस क्या कार्रवाई करती है ऐसे लोगों पर शिकंजा कसकर उन्हें सलाखों के पीछे भेजती है या नहीं