आज “IMA सेवा के मंदिर” परेड में डॉक्टर्स के द्वारा अयोध्या में “प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम” के शुभ अवसर पर एक *”भजन संध्या व दीपोत्सव”* कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इसमें डॉक्टर्स ने भगवान श्री राम के भजन गाकर पूरा माहौल *राम–मय* कर दिया। बहुत ही सुंदर भजन व गीत प्रस्तुत किए गए जिसमें गायको में डॉ शालिनी मोहन, डॉ क्षमा शुक्ला, डॉ विनीता अवस्थी, डॉ शुभी वरयानी, डॉ डी के सिन्हा, डॉ अनुराग मेहरोत्रा, डॉ संजय गुप्ता, डॉ पीयूष–प्राची मिश्रा, डॉ पवन कॉल ने अपने भजन गायन प्रस्तुत किया ।श्री अरुण दास के भजन व गीत कार्यक्रम ने सबको मुग्ध कर दिया ।
इस कार्यक्रम में डॉ सुभी व अंबर वरयानी के सुपुत्र ने भगवान श्री राम के रूप में तथा डॉ कुणाल व डॉ शालिनी मोहन की सुपुत्री शांभवी ने सीता जी का ऐसा दिव्य स्वरूप धरा जिसे देखकर सबका मन *राम भक्ति* में लीन हो गया।
कार्यक्रम के बारे में *अध्यक्ष डॉ नंदनी रस्तोगी* ने बताया कि भगवान श्री राम आज अपने अयोध्या धाम स्थित नव निर्मित मंदिर में विराजमान हुए, यह पूरे भारतवासियों के लिए गर्व व सम्मान का विषय है। *सचिव डॉक्टर कुणाल सहाय और डॉक्टर शालिनी मोहन* ने इस उपलक्ष में यह सुंदर कार्यक्रम का आयोजन व संचालन किया।
इस कार्यक्रम के बारे में चेयरपर्सन डॉ अवध दुबे ने पूरी टीम को इतने सुंदर कार्यक्रम के लिए बधाई दी और जय श्री राम का नारा दिया। इस कार्यक्रम में डॉक्टर बृजेंद्र शुक्ला ने प्रसाद वितरण में अपना सहयोग दिया ।
इस कार्यक्रम में डॉ कमल धवन डॉ रश्मि सहाय डॉ देव ज्योति देव राय, डॉ रोली मोहन, डॉ दीपक श्रीवास्तव , डॉ अखिलेश शर्मा, डॉ प्रीती आहूजा, डॉ सुरजीत सिंह आहूजा, डॉ अमित सिंह गौर व अन्य बहुत सारे डॉक्टर मौजूद रहे और राम भक्ति में लीन रहे।