भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सबसे बड़े हीरो नायक सुभाष चंद्र बोस की जन्म जयंती भारतीय जनता पार्टी के नेताओ ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई।भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष उत्तर के दीपू पांडे ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माला पहना कर उनको याद किया।बीजेपी के जिलाध्यक्ष दीपू पांडे का कहना था की भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सबसे हीरो सुभाष चंद्र बोस तमाम युवाओं के प्रेरणा श्रोत है।सुभाष चंद्र बोस सबसे पहले कांग्रेस से अपनी राजनीतिक सफर शुरू किया था लेकिन महत्मा गांधी के अहिंसा के सिद्धांतो से सहमत नही इस लिए कांग्रेस छोड़ कर फारवर्ड ब्लाक की स्थापना की ओर कई देशों में धूम और जो देश अंग्रेजी के अधीन थे उनको आजाद करा कर आजाद हिंद फौज की स्थापन की जिसमे चालीस हजार सैनिकों ने भाग लेकर सबसे पहले अंडबार निकोबार समूह को आजाद कराया।उसके बाद भारत में युवाओं को तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा के नारे से भारत की आजादी का बीबिल फूका।सुभाष चंद्र बोस की मौत एक रहस्य मई घटना है।जिसको कांग्रेस ने परदा डाल रखा था सोवियत संघ ने कहा था की जो अस्थियां उनके यह रखी है वो सुभाष चंद्र बोस की नही है।सुभाष चंद्र की हुई रहस्यमई मौत से परदा हटना चाहिए जिससे लोगो को मालूम हो की उनकी मौत कैसे हुई।भारतीय जनता पार्टी ऐसे महानायक युवाओं के हीरो की चरण वंदन कर उनकी जन्म जयंती मना रही है।

बाइट दीपू पांडे बीजेपी जिलाध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *