कानपुर
कानपुर संचेडी स्थित पीएसआईटी के हॉस्टल में कुछ लड़को द्वारा धर्म विशेष पर विवादित टिप्पणी का किया जाने का मामला।
कानपुर के थाना संचेडी अन्तर्गत धारा 153A,295A,298 भा0द0वि0 में दर्ज किया गया मामला।
दरअसल कल अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद psit हॉस्टल के छात्रों के दो गुटों में आपस में शुरू हुई नारेबाज़ी है
जिसमें आरोप है कि पहले जय श्री राम के नारे को लेकर है वहाँ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई उसके बाद दूसरी ओर से जवाब में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर किया गया वायरल।
वीडियो वायरल होने के बाद वार्डन ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद से कानपुर पुलिस हॉस्टल में लगे CCTV कैमरों की मदद से पूरे मामले की जाँच कर रही है।
बाइट,पुलिस,आनन्द प्रकाश तिवारी