नेताजी सुभाष चंद्र बोस आजाद भारत के युवाओं के बने कर्म योद्धा…ज्योति बाबा

 

तुम मुझे खून दो,मैं तुम्हें आजादी दूंगा..नेताजी सुभाष चंद्र बोस

 

देश प्रेम दिवस पर युवा ले नशा मुक्त भारत का संकल्प… ज्योति बाबा

 

कानपुर। सुभाष चंद्र बोस ने आजादी के आंदोलन को एक नई राह देते हुए युवाओं को संगठित करने का प्रयास पूरी निष्ठा से शुरू कर दिया इसकी शुरुआत 4 जुलाई 1943 को सिंगापुर में भारतीय स्वाधीनता सम्मेलन के साथ हुई,5 जुलाई 1943 को आजाद हिंद फौज का विधिवत गठन हुआ,21 अक्टूबर 1943 को एशिया के विभिन्न देशों में रहने वाले भारतीयों का सम्मेलन कर उसमें अस्थाई स्वतंत्र भारत सरकार की स्थापना कर नेताजी ने आजादी प्राप्त करने के संकल्प को साकार किया, उपरोक्त बात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रग्स फ्री उत्तर प्रदेश के संकल्प को साकार करने के तहत सोसाइटी योग ज्योति इंडिया व पीपल लाइफ सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर्व पर आयोजित वेबीनार शीर्षक भारत की स्वाधीनता संग्राम आंदोलन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस का कर्मयोग विषय पर अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति अभियान के प्रमुख योग गुरू ज्योति बाबा ने कही, ज्योति बाबा ने आगे कहा कि 12 सितंबर 1944 को रंगून के जुबली हॉल में शहीद यतींद्र दास के स्मृति दिवस पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने अत्यंत मार्मिक भाषण देते हुए कहा कि अब आजादी हमारी निश्चित है परंतु आजादी बलिदान मांगती है आप मुझे खून दो मैं आपको आजादी दूंगा, यही देश के नौजवानों में प्राण फूकने वाला ब्रह्म वाक्य बन गया था जो भारत ही नहीं विश्व के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित है 18 अगस्त 1945 को स्वतंत्र भारत की अमरता का जय घोष करने वाला भारत मां के दुलारे नेताजी सुभाष चंद्र बोस सदा के लिए राष्ट्र प्रेम की दिव्य ज्योति जलाकर अमर हो गए। समाजसेवी अमरजीत सिंह पम्मी भैया ने जोर देकर कहा कि बोस की विरासत भारतीय स्वतंत्रता के उद्देश्यों के प्रति उनके अटल समर्पण और एक समावेशी और प्रगतिशील समाज बनाने के लिए उनके समर्पण का साक्षी है नेताजी ने माना था कि स्वतंत्रता एक उपहार नहीं है जो दिया जा सकता है इस संघर्ष और त्याग के माध्यम से कमाना होगा, इसीलिए उनका जन्मदिन देश प्रेम दिवस के रूप में मनाया जाता है सोशल एक्टिविस्ट गीता पाल ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस सभी लोगों की समानता में विश्वास रखते थे चाहे वह रास्ते धर्म या सामाजिक दर्जे के अनुसार क्यों ना हो,उनका भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में योगदान अनुपम है। विकास गौड़ एडवोकेट व राजेश गुप्ता एडवोकेट ने संयुक्त रूप से कहा कि नेताजी का भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में उनकी विरासत और योगदान भारत की पीढ़ियों को आज भी उत्साहित करते रहते हैं। समाजसेवी नवीन गुप्ता ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस एक दिव्य भारतीय राष्ट्रवादी नेता,स्वतंत्रता सेनानी और एक करिश्माई व्यक्तित्व थे,जिन्होंने ब्रिटिश शासन से भारत की आजादी के लिए लड़ाई में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई,इसीलिए आजाद भारत को आजाद बनाए रखने के लिए युवाओं को नशे को अपने जीवन से निकलना ही होगा। अंत में योग गुरू ज्योति बाबा ने सभी को नेताजी के संकल्पों का भारत बनाने के लिए नशा मुक्त जीवन का संकल्प कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *