अनुचर सेवा स स्थान ने बिठूर मे बुजुर्गो को भीषण ठंड मे ठड से बचाव के कपडे भोजन व सामग्री वितरण की,फी आखो की जांच भगवान प्रभु राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर अनुचर सेवा सस्थान नेओम शकित धाम गौशाला व वरद आसरम समिति बाल्मीकी नगर बिठूर मे सस्थान की अध्यक्ष सिमँपल चौहान के नेतृत्व मे बुजुर्ग महिला पुरुषो को ठंड से बचाव के अग वसतरम भोजन सामगी सहित 9लोहे की अलमारी प्रदान की।इसके पूर्व सस्थान सुबह मोहम्मद अली पार्क लाइबेरी गेट चमनगज मे कनिका हास्पिटल हर्ष नगर के सहयोग से फी मोतियाबिन्द नेत्र लैस परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया शिविर में बाबे फिल्म मयूजिसयम प्रेमसिह ने अपने आखो की जांच कराकर के शिविर का शुभारंभ किया शिविर में नेत्र सृजन डा शरद बाजपेई के सानिधय मे नेत्र विशेषज्ञों दारा आयो की जांच की इस अवसर पर मोतियाबिन्द के चिन्हित मरीजो का कनिका हास्पिटल मे 24जनवरी को लैस पतयारोपण फी बिना टाका बिना चीरा के फेको विधि से करके दवा चश्मा फी दिया जाएगा स स्थान के उपाध्यक्ष रमेश सिहवानी ने बताया कि 23जनवरी को हटिया रजजन बाबू पार्क मे मरीज अपनी शुगर व बीपी की जांच कराकर रिपोर्ट साथ लेकर शिविर में सुबह 9बजे आधार कार्ड /पहचान पत्र की छाया कापी साथ लेकर आए मरीज की भर्ती होगी,भरती मरीजो का लेस पतयारोपण किया जाएगा, उन्होंने आगे बताया कि सस्थान ने अब तक कनिका हास्पिटल के सहयोग से 1500मरीजो की फी जाच करके 300गरीब निर्धन बेसहारा लोगों को अब तक नेत्र ज्योति प्रदान की जा चुकी है शिविर में मुख्य रूप से सिमपल चौहान, राजशेखर नायर, विमला चौहान, प्रतिभा गुप्ता,राजू चौहान,बुजुर्गो की देख रेख करने वाले प्रबंधक विजय रागी ने कहा कि पिछले 1साल से सस्थान के। पदाधिकारी ने समय समय पर बुजुर्ग की सुधि व लेते रहते हैं सस्थान के पदाधिकारी बधाई के पात्र है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *