सास के अंतिम संस्कार में शामिल होने पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर पहुंचे कानपुर
कानपुर नगर, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान तथा प्रसिद्ध बल्लेबाज लिटिर मास्टर सुनील गावस्कर की सास का निधन हो गया, जिनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सुनील गवास्कर कानपुर पहुंचे और भगवतदास घाट में उनकी सास का अंतिम संस्कार किया गया।
सुनील गावास्कर शुक्रवार की देर रात अपनी सास के निधन का समाचार मिलने के उपरांत कानपुर पहुंचे। शनिवार को कानपुर के भगवतदास घाट में उनकी सास का अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें सुनील गवास्कर तथा उनकी तरन बेटियों ने कंधा दिया। मीडिया से बात करते हुए सुनील गावास्कर ने अपनी सास के निधन को पूरवार की अपूर्णनीय क्षति बताते हुए कहा कि इस दुःख की घडी में शहरवासी उनके साथ है। उनका कानपुर से हमेशा से खास जुडाव रहा है। सिविल लाइन्स में उनकी ससुराल है। उन्होने बताया कि उनकी सास पुष्पा महरोत्रा का निधन शुक्रवार को लंबी बीमारी के बाद हो गया था और वह उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने कानपुर आये है। अन्य परिजनों ने बताया कि सुनील की तीन पुत्रिया है जो मुम्बई में रहती है वह भी कानपुर आ गई थी साथ ही उनकी पत्नी मार्शनील लगातार अपने मां के संपर्क में बनी रहती थी।