कानपुर
कानपुर महानगर के रामादेवी चौराहे पर स्ट्रेंग कमेटी के आदेश पर कानपुर एडीसीपी ट्रैफिक शिवा सिंह द्वारा पुलिस बल के साथ निरक्षण किया है।और शासन को एक रिपोर्ट भेजी है की सुंदरीकरण में और क्या सुधार किया जा सकता है।निरक्षण के दौरान एसीपी शिवा सिंह ने बताया की स्ट्रेरिंग कमेटी के आदेश पर निरक्षण किया गया है जिसमे यह देखा गया है की रामादेवी चौराहे पर चलने वाला यातायात में और क्या सुधार किया जा सकता है।चौराहे पर लगने वाले अवैध स्टैंड को निर्धारित जगह पर सिफ्ट किया जाएगा।जगह जगह सड़क पर गद्दे है उनकी मरमत का काम होना है साथ ही रामादेवी चौराहे पर बेतरतीब ई रिक्शा चालकों के लिए एक लाइन निर्धारित किया जा रहा है।और सड़क के बीच में जो लोहे के वेरिकेटिंग की जगह सीमेंटेड डीवाईडार लगाए जायेंगे चौराहे पर लगने वाली सब्जी मंडी को जगह चिन्हित कर उनको साइट किया जाएगा
निरक्षण में जो भी समाधान निकल कर आया है उसकी एक रिपोर्ट बनाकर संबंधित सभी विभागों को भेजकर उस पर काम किया जायेगा।
बाइट शिवा सिंह एडीसीपी ट्रैफिक