बैंक कर्मचारी 11 फरवरी को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के साथ पुरानी पेन्शन के लिए गाँधी प्रतिमा में देंगे धरना

 

कानपुर,आज यू पी बैंक इम्प्लॉयज़ यूनियन के ज़िला अध्यक्ष मनोज तिवारी की अध्यक्षता में इण्डियन बैंक बड़ा चौराहा में हुई सभा में बैंक कर्मचारियों ने गाँधी प्रतिमा फूलबाग में ११ फरवरी के धरना व पैदल मार्च में भारी संख्या में भागीदारी का निर्णय लिया। बैंक कर्मचारी नेता अंकुर द्विवेदी ने कहा कि सरकार पुरानी पेंशन बहाल करे,साथ ही केन्द्र सरकार आठवाँ वेतन आयोग का गठन करे बैंक कर्मचारी राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर साथ खड़ा है यह प्रदर्शन सांकेतिक मात्र है अगर शीघ्र ही समस्त कर्मचारिओं के लिए पुरानी पेंशन बहाली का निर्णय नहीं आता है तो यह मंच आंदोलन की राह पकड़ेगा साथ ही कहा कि बैंक कर्मचारी आगामी 11 फ़रवरी के कार्यक्रम में पूर्णतः साझा मंच के साथ है । यूनाइटेड फोरम के संयोजक सुधीर सोनकर व यूको बैंक के प्रदेश अध्यक्ष राजीव धवन ने भी बैंक कर्मियों को पैदल मार्च में बढ़-चढ़कर भागीदारी करने की अपील की। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी ने बैंक कर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कानपुर के कर्मचारी आंदोलन का ११ फरवरी को सबसे बड़ा धरना सरकार का ध्यान आकर्ष करने व कर्मचारी समस्या के निदान का कारक सिद्ध होगा। सभा को परिषद के इं.ए एन द्विवेदी,रणधीर सिंह,इं.कोमल सिंह,धर्मेंद्र अवस्थी,हरीश श्रीवास्तव,एसएमजेड नकवीं,रामजी श्रीवास्तव ,अनूप त्रिपाठी,एस के शुक्ला, नितिन शर्मा, रोशूल सचान, के एम शुक्ला, जी आर तिवारी, भानु सेंगर, सतीश कुमार,धर्मराज पांडे ने भी सम्बोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *