भागवत कथा के पांचवे दिन किया श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन
****************************************
श्री शनि साईं मंदिर गांधी नगर गणेश पार्क में आयोजित श्रीमदभागवत कथा में सभी भक्तों को भागवताचार्य दीपक कृष्ण महाराज द्वारा पंचम दिवस की कथा श्रवण कराई गई, जिसमे श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया गया। महाराज श्री ने कहा धनवान व्यक्ति वही है जो अपने तन, मन, धन से सेवा भक्ति करे वही आज के समय में धनवान व्यक्ति है। परमात्मा की प्राप्ति सच्चे प्रेम के द्वारा ही संभव हो सकती है। पूतना चरित्र का वर्णन करते हुए महाराज ने बताया कि पूतना राक्षसी ने बालकृष्ण को उठा लिया और स्तनपान कराने लगी। श्रीकृष्ण ने स्तनपान करते-करते ही पुतना का वध कर उसका कल्याण किया। माता यशोदा जब भगवान श्री कृष्ण को पूतना के वक्षस्थल से उठाकर लाती है उसके बाद पंचगव्य गाय के गोब, गोमूत्र से भगवान को स्नान कराती है। सभी को गौ माता की सेवा, गायत्री का जाप और गीता का पाठ अवश्य करना चाहिए। गाय की सेवा से 33 करोड़ देवी देवताओं की सेवा हो जाती है। भगवान कृष्ण ने व्रजरज का सेवन करके यह दिखला रहे हैं कि जिन भक्तों ने मुझे अपनी सारी भावनाएं व कर्म समर्पित कर रखें हैं वे मेरे कितने प्रिय हैं। भगवान स्वयं अपने भक्तों की चरणरज मुख के द्वारा हृदय में धारण करते हैं।
कार्यक्रम संयोजक महेंद्र नाथ शुक्ला राजेंद्र नाथ शुक्ला ,श्रीश शुक्ला, गंगा शरण दीक्षित, रश्मि शुक्ला, रंजीत भदौरिया, सुनीता सक्सेना, आशीष सक्सेना ,शिवा साहू आदि प्रमुख रूप से रहे
श्रीश शुक्ला
मीडिया संयोजक
8953679092