श्री शनि साई धाम मंदिर गणेश पार्क गांधीनगर के 24 वे वार्षिकोत्सव के उपलक्ष में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के विश्राम दिवस में वृंदावन धाम से पधारे पंडित दीपक कृष्ण जी महाराज ने कथा के प्रारंभ में बताया कि भगवान कृष्ण ने रुक्मणी के साथ-साथ जामवती ,सत्यभामा, कालिंदी आदि 7 कन्याओं से और विवाह किया देवताओं से कष्ट को दूर करने के लिए भगवान ने भौमासुर नाम के राक्षस का वध किया और उसकी जेल में बंद 16100 कन्याओं को मुक्त कराया और उन सभी के निवेदन पर भगवान ने उनसे विवाह किया राजा नृग के चरित्र के विषय में वर्णन करते हुए महाराज जी ने बताया कि एक ब्राह्मण को दी गई गाय दोबारा दूसरे ब्राह्मण को दान देने के कारण उसे गिरगिट बनना पड़ा इसलिए ब्राह्मण को जो भी दान दिया जाए उसे कभी अपने पास नहीं रखना चाहिए जो ब्राह्मण का धन हरण हरण करता है उसका कभी कल्याण नहीं होता है सुदामा चरित्र की कथा के माध्यम से महाराज जी ने बताया कि संसार में कोई हमारा सच्चा मित्र नहीं हो सकता हमें केवल परमात्मा को ही अपना मित्र मानना चाहिए सुदामा जी चार मुट्ठी चावल भगवान को दिया भगवान न सुदामा को समार्थ और ऐश्वर्यावान बना दिया मित्र के विषय में महाराज जी ने बताया की मित्र वह नहीं है जो ज्यादा आपके साथ रहे अपित मित्र वह हैं जो आपको कुमार्ग से निकाल कर सन्मार्ग पर ले जाए आप के सुख में भले ही ना आ पाए परंतु दुःख मे खुद जो बिना बुलाए स्वयं आया वही हमारा सच्चा मित्र है इस अवसर पर भक्तो ने भगवान राधा कृष्ण के साथ फूलों की होली की खेली

इस अवसर पर श्री महेंद्र नाथ शुक्ला पूर्व पार्षद, श्रीमती रश्मि शुक्ला ,पंडित गंगा शरण दीक्षित, पंडित विनोद अग्निहोत्री ,पंडित राहुल जी ,पंडित संतोष जी,राजकुमार गुप्ता, स्वाति अग्रवाल ,सरिता गुप्ता , आलोक अग्रवाल ,राजेंद्र शुक्ला आदि भक्त मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *