कानपुर
भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा आज ओबीसी समाज पर अभद्र टिप्पणी किए जाने के विरोध में राहुल गांधी का परेड चौराहे पर पुतला फूंका और कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारे लगाए। इस पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनुभव कटियार ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को केंद्रित करके ओबीसी समाज के ऊपर दिया गया बयान अभद्र है इसके चलते नवीन मार्केट स्थित पार्टी कार्यालय से राहुल गांधी के पुतले का जुलूस निकाला और परेड चौराहे पर उसका दहन किया गया। जिला अध्यक्ष अनुभव कटियार ने कहा कि ओबीसी समाज को लेकर राहुल गांधी ने जो अभद्र टिप्पणी की है वह उनकी और कांग्रेस पार्टी की ओछी मानसिकता का प्रमाण है।राहुल गांधी के बयान को अपमानजनक बताते हुए उन्होंने कहा कि असली ओबीसी और नकली ओबीसी पर आगामी चुनाव में देश की जनता और पूरा ओबीसी समाज कांग्रेस पार्टी को जवाब देगा। राहुल गांधी का यह बयान बताता है कि चुनाव के पहले उनका मानसिक संतुलन गड़बड़ा गया है और वह अपने आपे से बाहर हो गये है।कार्यक्रम में भाजपा के जिला अध्यक्ष दीपू पांडे शिवम अजय समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।