कानपुर
महानगर के थाना चकेरी इलाके में स्थित सनिगवा काशीराम कालोनी फेस वन में आर्थिक तंगी से एक परिवार को उजाड़ दिया।
शहर के चकेरी थाना अंतर्गत आने वाले सनिगवां के काशीराम कालोनी निवासी अर्जुन जायसवाल ने आज आर्थिक तंगी के चलते एक ह्रदय विदारक घटना को अंजाम देते हुवे अपने अपनी (4)वर्षीय बेटी आसवी और (36)वर्षीय पत्नी निशा को गला दबाकर पहले मारा और फिर अपने ऊपर चाकू से वार कर अपने को मारने का प्रयास किया।
घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है और घायल हत्यारोपी पति अर्जुन जायसवाल को उपचार के लिए भर्ती कराया तथा घटना की छानबीन शुरू कर दी है।वही घटना से इलाके में सनसनी मची है।
प्रदेश में बेरोजगारी और आर्थिक तंगी से लोग मौत को गले लगा रहे है।जब की सरकार रोजगार के तमाम योजना बनाकर कर उस पर आम जनता के लिए लोन प्रदान करने की बड़े बड़े दावे करते है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है।सरकार ने समय रहते बेरोजगारी और कर्जगीरो पर लगाम नहीं लगाई तो इस तरह की घटनाओं में कमी के बजाए इजाफा होगा