कानपुर-

 

किसानों का आंदोलन पहुचा तहसील घेराव तक

 

एक तरफ हरियाणा के टिकरी बॉर्डर, और दिल्ली की सीमा से लगे बदरपुर बॉडर पर MSP की मांग को लेकर किसान संगठन के लोग डटे हुवे है तो वही किसान संगठनों की तरफ से भारत बंद के एलान के बाद आज कानपुर के किसान संगठन के लोगो ने भी घाटमपुर तहसील,नरवल तहसील,सदर तहसील के बाहर घेराव कर अपना विरोध दर्ज कराया है।

 

किसान यूनियन के नेता रवि प्रताप सिंह के नेतृत्व में किसानों ने नरवल तहसील के बाहर प्रदर्शन किया और तहसीलदार को प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन भी दिया ।

 

किसान नेताओ ने कहा कि केंद्र सरकार एमएसपी को कानून बनाए, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करे,विधुत संसोधित 2020 अधनियम को वापस लिया जाए,किसानों पर आंदोलन के दौरान दर्ज मुकदमे वापस हो,और लखीमपुर खीरी कांड दोषियों पर कार्यवाही हो,और आवारा पशुवों से किसानों की फसल बचाने के उपाय सरकार करे,और किसान संगठन के लोगो को दिल्ली में प्रवेश दिया जाए जैसी मांगे किसान संगठन की तरफ से रखी गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *