कानपुर
कानपुर महानगर के थाना चकेरी इलाके में स्थित चकेरी गांव में बीते दिनो एक किसान ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर भाजपा नेता आशु दिवाकर रंजन सहित बबलू यादव दो अन्य का सुसाइड नोट के माध्यम से जमीन हड़पने का आरोप लगाया था।जिस पर पुलिस सभी पर मुकदमा दर्ज कर इनाम घोषित कर दिया था।आरोपी बीजेपी नेता आशु दिवाकर रंजन ने न्यायलय से जमानत बेल लाकर अपने ऊपर लगे सभी आरोप का खण्डन कर किसान नेता के परिजनों पर किसान बाबू सिंह की हत्या का आरोप लगा कर न्याय की गुहार लगाई।लेकिन बीती रात मृतक किसान बाबू सिंह की बेटियों ने एक बार फिर से भाजपा नेता आशु दिवाकर रंजन पर जान से मरने और मुकदमा वापस लेने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मृतक किसान बाबू सिंह यादव की बेटियों ने चकेरी में मुकदमा दर्ज करा दिया है।वही बीजेपी नेता आशु दिवाकर पर दोबारा गवाहों और किसान के परिजनों को धमकाने का मुकदमा पुलिस ने दर्ज कर दिया है।वही डीसीपी श्रवण कुमार का कहना है की आरोपी आशु दिवाकर पर पीड़ीत मृतक किसान के परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर करवाही की जाएगी।
वही मृतक किसान नेता बाबू सिंह यादव की बेटी रूबी यादव ने बताया की वो अपने परिवार के साथ जा रही थी तभी आरोपी आशु दिवाकर रंजन ने उसे सीओडी क्रासिंग पर रोक कर धमकी देते हुए मुकदमा वापस लेने और जान से मरने की धमकी दी है।पीड़ीत रूबी यादव आरोपी को सजा दिलाने के लिए हाई कोर्ट में अपील करेगी और सजा दिला कर रहेगी।