कानपुर

 

घाटमपुर के पतारा में चुल्हे की चिंगारी से घर पर आग लग गई। घर में रक्खा पुवाल जलने से ऊंची ऊंची लपटे उठने लगी। चपेट में आने से घर में रक्खा गृहस्थी का समान समेत बिस्तर और कागजात जलकर राख हो गए। परिजनो ने शोर मचाने के साथ बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सबस्टेशन फोन कर लाइट चालू कराई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया है।

 

वी ओ – घाटमपुर थाना क्षेत्र के पतारा कस्बा के रहने वाले कृष्ण गोपाल पांडेय ने बताया की शुक्रवार दोपहर उनकी पत्नी शिवाप्यारी घर पर स्थित चूल्हे पर खाना बन रही थी। इस दौरान चूल्हे की निकली चिंगारी से घर की छत पर रक्खे पुवाल में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप ले लिया। परिजनो ने पास लगे हैंडपंप में पड़ोसियों की मदद से बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाने की कायवाद शुरू की। ग्रामीणों ने आग बढ़ते देख डायल 112 पर फोनकर घर में आग लगने की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सबस्टेशन समेत घाटमपुर एसडीओ को फोनकर पतारा की विद्युत आपूर्ति बहाल कराई है। जिससे घर पर लगे समर्सिबल से आग बुझाना शुरू किया। सूचना मिलते मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया हैं। कृष्ण गोपाल पांडेय ने बताया कि आग की चपेट में आने से घर में रक्खा गृहस्थी का समान समेत कुछ कागजात जले है। जिससे उनका हजारों का नुकसान हुआ हैं। घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी आग पर काबू पाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *