कानपुर – घाटमपुर में तालाब के किनारे टीले से मिट्टी खोद रही मासूम टीला धसने से मिट्टी में दब गई। मासूम ने शोर मचाया शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने परिजनो को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजन आनन फानन मासूम को घाटमपुर सीएचसी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया।
वी ओ – घाटमपुर थाना क्षेत्र के तड़वारा के रहने वाले सुंदर की 7 वर्षीय बेटी अपनी सहेली के साथ गांव के किनारे स्थित तालाब में बने टीले पर घर के लिए मिट्टी खोदकर ला रही थी। इस दौरान मिट्टी खोदते समय अचानक टीला धंस गया। जिससे मासूम मिट्टी के नीचे दब गई। अपनी सहेली को मिट्टी में दबा देख मासूम ने शोर मचाया शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने मिट्टी हटाकर मासूम को बाहर निकालने के साथ परिजनो को घटना की सूचना दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंचे परिजन मासूम को आनन फानन एंबुलेंस की मदद से घाटमपुर सीएचसी लेकर पहुंचे जहां पर मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर मासूम को गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया।