कानपुर

 

प्रत्येक देश की समृद्धि और विकास वहा के युवाओं पर आधारित है।इसी कड़ी में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा कानपुर नगर में लगभग 300 चौपाल का आयोजन किया जा रहा है।

भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा पूरे देश में हर गांव हर वार्ड में 25 फरवरी से 5 मार्च तक युवा चौपाल लगाने का कार्यक्रम किया जा रहा है भारतीय जनता युवा मोर्चा कानपुर उत्तर द्वारा चार विधानसभा गोविंद नगर विधानसभा कल्याणपुर विधानसभा शिक्षा मऊ विधानसभा एवं आर नगर विधानसभा के अंतर्गत प्रत्येक मंडल में 810 चौपाल लगाए जाएंगे जिससे सरकार द्वारा चलाई जा रही युवाओं के लिए योजनाओं का लाभ उठा सके। भारतीय जनता पार्टी के शहर जिला अध्यक्ष दीपू पांडे ने बताया कि समाज में बहुत से ऐसे युवा है जिनको सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी नहीं है जिससे वह उनका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के पदाधिकारी प्रत्येक मंडल के 810 स्थान पर अलग-अलग चौपाल लगाएगी और युवाओं को एकत्र कर सरकार की जैसे कौशल योजना मुद्रा योजना शिक्षा योजना और कारोबार योजना की जानकारी देगी जिससे युवा उनके लाभ उठाकर अपने कौशल के अनुसार देश की तरक्की में सहभागी बन सके। युवा चौपाल का मुख्य उद्देश्य देश के युवाओं को सशक्त बनाना जिससे वह देश के विकास में अपना योगदान दे सके।साथी युवा चौपाल के माध्यम से कानपुर के लाखों युवाओं को भारतीय जनता पार्टी की रीति के परिचय करवाने का एवं भारतीय जनता पार्टी से जोड़ने का भी काम किया जाएगा। 25 फरवरी से 5 मार्च तक चौपाल का आयोजन है। सबसे पहले तिलक नगर मंडल के अंतर्गत विष्णु पुरी में होने वाला युवा चौपाल में उत्तर प्रदेश सरकार एवं राज्यसभा सांसद डॉक्टर दिनेश शर्मा जी उपस्थित रहेंगे और युवाओं को सरकार की चल रही बहुत सारी योजनाओं का लाभ देने के लिए उनको प्रेरित करेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *