विषय- *तुम्हें राम कौ कौल बुंदेलखंड राज्य विरोधी सांसदों हो हरा दें*।

बुंदेलखंड राज्य निर्माण तीन साल के भीतर करवा दिए जाने का वचन हम बूंदेलियो से रामराजा सरकार ओरछा धाम को साक्षी मान के किया गया था।

तीन साल की जगह दस साल पूरे होने को हैं , पर वचन पूरा नहीं किया गया। हमीरपुर महोबा के भाजपा सांसद पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल जिन्होंने लोकसभा में राज्य निर्माण की मांग आठ बार उठाई परंतु बुंदेलखंड क्षेत्र के शेष आठों सांसदों ने लोकसभा में राज्य निर्माण का समर्थन नहीं कर मौन धारण किये रक्खा जो दर्शाता है कि ये आठों सांसद बुंदेलखंड राज्य के विरोधी है।

बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा द्वारा इन आठों सांसदों की सांसदी का पिंडदान भी कर दिया है जिससे ये लोकसभा में पुनः न पहुंच पाएं।

*राम राजा सरकार के चरणों में राम बंधन पुजवाकर इन आठ सांसदों क्रमशः भानू वर्मा, वीरेंद्र खटीक, विष्णु दत्त शर्मा, अनुराग शर्मा, राज बहादुर सिंह, आर. के. पटेल, संध्या राय एवं प्रहलाद पटेल के निर्वाचन क्षेत्र मे लोगों की कलाई में राम बंधन बांधते हुए कहा जाएगा कि “तुमैं राम कौ कौल” इन आठ सांसदों को हरा दें जिससे आने वाले समय मे कोई भी जनप्रतिनिधि हम बूंदेलियों को फिर से न छल सके*।

*रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन न जाई। यह प्रभु राम के कुटुम्ब की नीति है, परंतु अब यह वचन भाजपाइयों का जुमला बन गया है। नीति अब अनीति में बदल गई है, इसलिए केवल चुनाव में बुंदेली बनने बाले नेताओं को चुनाव में हरा कर सबक सिखाना ही पड़ेगा*

आज भगवान रामराजा सरकार ओरछा धाम के दरवार मैं,

*रामराजा सरकार के श्री चरणों में रामवन्धन पुजवाकर पर्चे बाँटकर उक्त सांसदों को बोट ना देने की अपील की गयी* पर्चे बाँटने एवं राम बंधन बांधने वालों मैं मोर्चा अध्यक्ष भानू सहाय , जगदीश तिवारी , एडवोकेट अशोक सक्सैना , रघुराज शर्मा , वरूण अग्रवाल,कुँअर बहादुर आदिम , हनीफ खान , प्रदीप नाथ झा ,गोलू ठाकुर , प्रभूदयाल कुशवाहा , मुकेश सिंघल ,लाल सिंह गौर , गिरजाशंकर राय , अरूण रायकवार ,मुकेश वर्मा , बृजेश राय , नरेश वर्मा , हमीदा अंजुम , आदि उपस्थित रहे ।

भवदीय

भानूसहाय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *