कानपुर,बुधवार को गल्लामंडी निहाल बाबा मंदिर स्थित किड्स वंडरलैंड स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।मुख्याथिति के रूप में डॉ.ललित व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी ऋती अग्निहोत्री ने फीता काट कर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल की खूब सरहाना की और कहां की हम लोगो से स्कूल के बच्चों के लिए जो भी मदद होगी वो करेंगे वही इस मौके पर पी.जी से कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों ने विज्ञान के सिद्धान्तों से जुड़े मॉडल तैयार किए।इस दौरान उन्होंने वुडन बोर्ड से मॉडल तैयार कर इसे प्रदर्शित किया।वही स्कूल के बच्चो के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया आए हुए सभी अभिभावकों ने खूब सराहना की।विद्यालय के डायरेक्टर शशिकांत मिश्रा(बाबू) ने कहा कि प्रदर्शनी में बच्चो ने अपनी संपूर्ण प्रतिभा को इस मॉडल में दर्शाया है विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से विज्ञान सीखने का यह तरीका है जिसे स्कूल के बच्चों ने बहुत ही बखूभी से निभाया है बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शिक्षित परिवार का भी संदेश दिया।सेकेट्री प्रांजुल मिश्रा ने बताया कि बच्चों ने राम मंदिर,जल संरक्षण, विभिन्न ऋतुओं, अंतरिक्ष, स्वस्थ और मशीनों के बारे में लगभग 60 मॉडल पेश किए गए बच्चो को सर्टिफिकेट वितरण भी किया गया वही स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ.आरती सिंह ने बच्चो का मनोबल बढ़ाया साथ ही उन्होंने अध्यापिकाओं और अभिभावकों के मार्गदर्शन की सराहना की है और कहा कि आगे भी इस तरह की प्रदर्शनी का आयोजन होता रहेगा इस अवसर पर वंदना मिश्रा,कंचन पांडेय,लक्ष्मी तिवारी,खुशी अवस्थी,श्रेया दीक्षित,प्रीति सिंह, कल्पना, अंशिता अवस्थी,पूजा शर्मा, ज्योति वर्मा,पूजा वर्मा,सुप्रिया डे,रत्ना श्रीवास्तव,सुचिता पांडेय, पल्लवी दीक्षित,वर्षा आदि मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *